Friday, November 15, 2013

Ambala (Mohyal Milan) अम्बाला -मोहयाल मिलन



'' भूगोलिक रूप से भी जैसे दिल्ली देश का  दिल  है ,  मोहयाल कौम  का दिल  ' अम्बाला '  है ''

10 नवम्बर को सुबह राकेश वैद और भाई निर्मल वैद के साथ दिल्ली से अम्बाला (मोहयाल मिलन)  जाते समय कुछ  ऐसी सोच थी मैरे मन मैं   ...बंटवारे की त्रासदी के बाद से कौम पुरे भारत  मैं और बाद मैं विश्व भर मैं  फैल गयी ,परन्तु  मोहयाल उत्तर-भारत मैं बहुतायत मैं ही रहते हैं , उस द्रष्टि से अम्बाला भूगोलिक रूप मैं ह्रदय समान ही है पुरे उत्तर भारत से मोहयाल नुमाइंदों की मौजूदगी  भी मैरी सोच को सत्यापित करती है
० ० ० ०
मोहयाल सभा अम्बाला द्वारा अम्बाला क्लब परिसर (हरियाणा ) में परम मोहयाल शहीद ' भाई मती दास जी ' के 338-वें बलिदान दिवस के उपलक्ष में आयोजित मोहयाल-मिलन-समारोह के  आयोजन पर बहुसंख्या मैं मोहयाल भाई -बहन मित्रों -बच्चों , बजुर्गों  ,जरनल मोहयाल सभा के पदाधिकारी और विभिन्न सभाओं से आमंत्रित मोहयाल जनों ने  हिस्सा लिया
सूरज की चमक  गर्मी लिये हुये थी , दिल्ली के विपरीत मौसम का  मिजाज़ गर्म था हलाँकि शरद ऋतू का  आगमन है परन्तु सूर्यदेव भी  हम मोहयालों को इकट्ठा देखने को लालियत होते दिखे !मुख्य अतिथि मोहयाल रतन रायजादा बी डी बाली साहिब एवं समारोह की अध्यक्ष  विधायक एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री विनोद शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती शक्ति रानी शर्मा का समारोह में पहुंचने पर सभा के प्रधान जे.पी. मेहता की अगुआई में सभा के पदाधिकारियेां, महिला-पुरूषों ने बडी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मोहयाल रतन रायजादा बी डी बाली साहिब द्वारा ध्वजारोहण ,मोहयाल प्रार्थना , दीपशिखा प्रज्वलित करने के बाद भाई मती दास के चित्र पर पुष्पाजंली भेंट करने के उपरांत समारोह का शुभ- आरम्भ  किया गया।
मोहयाल बच्चों ने खुबसुरत सांस्क्रतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये , एक मोहयाल भाई ने  इस अवसर पर कुछ देशभक्ति के गीत सुनाकर मन्त्रमुग्द कर दिया !
इस अवसर पर मोहयाल सभा अम्बाला ने अपनी लोकल टेलीफोन डायरेक्टरी को जारी किया  GMS प्रेसिडेन्ट (President ) ने मंच से डायरेक्टरी जारी की और सभा को बधाईयाँ दी !
विभिन्न स्थानों से आये मोहयाल -समाज के पदाधिकारियों एवम  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया !
इस अवसर पर सभी उपस्थित सभाओं के प्रतिनिधियों ने GMS के प्रतिनिधियों और अंबाला के मोहयालों भाई - बहनों  ने  ' अम्बाला सभा ' को नगद-राशि ,शगुन के रूप मैं भेट की ... रायजादा बी डी बाली साहिब (GMS - President ) , श्री ओ पी मोहन जी (
GMS - Sr.Vice President ) श्री पी के दत्ता जी (GMS - Vice President ), श्री सुनील वैद जी ( Delhi ), Vikas Bali (Chandigarh)   कुछ मुख्य दानकर्ता थे  सभा ने सभी का धन्यवाद दिया ! मोहयाल रतन रायजादा बी डी बाली साहिब ने सभी को संबोधित करते हुये कहा ''जो कौमे अपने शहीदों को याद नहीं रखती उनका शीघ्र पतन हो जाता है और ऐसी कौमों का आस्तित्व ज्यादा समय तक नहीं रहता ''
उन्होंने अपने संबोधन मैं कहा स्वतंत्रता प्राप्ति से अब तक देश की आजादी में मोहयाल समुदाय का महान योगदान रहा है। आजादी से पूर्व इस समुुदाय के बाबा परागा, बाबा बुडा सहित अनेकों शुरवीरों ने मुगल शासकों से लोहा लिया तथा गुरू तेग बहादुर के परम शिष्य भाई मती दास, भाई सती दास भाई दयाला की धर्म और कौम के लिए शहादत पूरी दूनिया में कहीं नही मिलती। उन्होने कहा कि आजादी के बाद बडी संख्या में मोहयाल -समाज  के लोग भारतीय सेनाओं मे विभिन्न पदों पर रहते हुए देश की सेवा के लिए सदा तत्पर रहते हैं ! रायजादा साहिब ने  कहा कि ये गुरूओं का प्रताप और उनके द्वारा की गई कुर्बानियों का प्रभाव है कि समुदाय के लोगों में देशभक्ति का जज्बा कूट-कूटकर भरा हुआ है और देश के लिए किसी भी कुर्बानी के लिए सदा तैयार रहते हैं ! बाली जी ने कहा  युवाओं को निस्वार्थ सेवा मैं  विश्वास रखना होगा ' आप समाज के लिये क्या कर सकते है यह सोचिये उन्होंने कहा जरनल मोहयाल सभा से और उसके पदाधिकारियों से आप किसी भी शंका पर चर्चा कर सकते हैं ,आप का सदैव स्वागत है !

इस दौरान भोजन  का समय हो चला था मैंने अपने मित्रों के साथ भोजन का आनंद लिया , खीर और कुल्फी का सभी ने लुत्फ़ लिया  ,
चाण्कय फूड प्राईवेट लिमिटड के मालिक माननीय श्री विनोद दत्ता जी ( Shri Vinod Dutta- President - Khanna Mohyal Sabha )  के सौजन्य  से   लस्सी, दहीं, खीर, कुल्फी, आईसक्रीम सहित अन्य उत्पादों को प्रर्याप्त मात्रा में परोसा गया !
सभी मोहयाल मित्रों से मिलकर मन प्रसन्न और प्रफुलित हुआ ,यह एक यादगार दिन रहा .. कुछ पल  आप के साथ शेयर कर रहा हूँ  .. ....
धन्यवाद , जय  मोहयाल जय माता दी

०  संजीव बाली ( Bunty Bali 9811758418)
( 9811758418 )

Inauguration of Ambala Mohyal -Telephone Directory by Raizada B D Bali Sahib with J.P Mehta


Inauguration of Ambala Mohyal -Telephone Directory

L to R Davinder Mehta ,Sanjeev Rai Vai , Vikas Bali ,Rajinder Mehta Lou , Rakesh Vaid ,  Nirmal Vaid

Sanjeev Rai Vaid ,Vikas Bali , Rajinder Mehta Lou , Rakesh Vaid , Sanjeev Bali (Bunty) ,Nirmal Vaid 


गौतम मोहन , निर्मल वैद ,योगेश मेहता ,संजीव बाली ,सुनील वैद ,राजिंदर मेहता लौ ,संजीव राय वैद