'' 28-29th April - 2012 Mohyal -Milan'' को (FACEBOOK) फेसबुक से (GOOGLE) गूगल पर उतरना अत्यंत आवश्क था ! जीवन की आपाधापी मैं यह यादें कहीं खो ना जाएँ इस लिये इस पोस्ट के माध्यम से चित्र और आलेख SHARE करता हूँ ...जय मोहयाल !!
2011 के अंतिम महीनों मैं ही एक खास तरह की ब्यार चलने लगी थी .......
मोहयाल युवाओं को अपमानित किया गया क्यूंकि किसी भी स्थिती मैं वह अपने बजुर्गों द्वारा बनायी संस्था के खिलाफ कोई टिपण्णीयां बर्दाश्त नहीं करते थे .. बदले मैं सभी ने सहनशीलता का परिचय देते हुये शान्ति -हेतु प्रार्थना -और यज्ञ करने का प्रण लिया !!
'' 28 April - 2012''HARIDWAR (MOHYAL ASHRAM)
1) हम सभी मोहयाल आश्रम पहुंच चुके हैं ...दोस्तों का आना जारी है ....मोहयाल एकता ज़िंदा बाद || जय मोहयाल ||
2).Mohyal Prarthna with Mohyal Friends ||
कार्यक्रम के अनुसार सब से पहले सभी उपस्थित साथियों ने मिल कर मोहयाल प्रार्थना पड़ी और बाद में प्रार्थना का अर्थ समझने के लिये सभी को आदरनिये डा. अशोक लव जी द्वारा लिखे गये लेख को पड़ा मोहयाल-मित्र (मई अंक 2012 ) मैं भी पड सकते हैं |
Video-Mohyal Prarthana ( मोहयाल प्रार्थना )
2011 के अंतिम महीनों मैं ही एक खास तरह की ब्यार चलने लगी थी .......
मोहयाल युवाओं को अपमानित किया गया क्यूंकि किसी भी स्थिती मैं वह अपने बजुर्गों द्वारा बनायी संस्था के खिलाफ कोई टिपण्णीयां बर्दाश्त नहीं करते थे .. बदले मैं सभी ने सहनशीलता का परिचय देते हुये शान्ति -हेतु प्रार्थना -और यज्ञ करने का प्रण लिया !!
'' 28 April - 2012''HARIDWAR (MOHYAL ASHRAM)
1) हम सभी मोहयाल आश्रम पहुंच चुके हैं ...दोस्तों का आना जारी है ....मोहयाल एकता ज़िंदा बाद || जय मोहयाल ||
2).Mohyal Prarthna with Mohyal Friends ||
कार्यक्रम के अनुसार सब से पहले सभी उपस्थित साथियों ने मिल कर मोहयाल प्रार्थना पड़ी और बाद में प्रार्थना का अर्थ समझने के लिये सभी को आदरनिये डा. अशोक लव जी द्वारा लिखे गये लेख को पड़ा मोहयाल-मित्र (मई अंक 2012 ) मैं भी पड सकते हैं |
कुछ और चित्र दोपहर के समय के