Saturday, June 1, 2013

' जनरल मोहयाल सभा ' की वार्षिक आम-सभा (AGM = GMS) 26 मई 2013



प्रिये मित्रो  ,
जय मोहयाल ,जय माता दी !!
'' इस 26 मई को AGM ''
(केवल दो  चित्रों  को छोड़ कर सभी चित्र मैरे द्वारा लिये गये है  -संजीव बाली (बंटी बाली ))
 Rzd B.D.Bali ( Mohyal Rattan ,GMS -President )
मोहयाल रत्न प्रेसीडेंट रायजादा बी डी बाली साहिब -

 Rzd B.D.Bali ( Mohyal Rattan ,GMS -President )
~~ रायजादा बी .डी बाली साहिब का ' आगमन' और सभी से गर्म-जोशी से मिलते हुये ~~
ध्वजारोहण ( Flag-hosting )
मोहयाल प्रार्थना ( Mohyal Prarthna )


हमेशा की तरह मंच को कुशलता से संचालित करते  ''आदरनिये अशोक लव जी ''
विनोद दत्ता जी ,रायजादा बी .डी .बाली जी 
Vinod Datta jee presenting flowers to Raizada B.D.Bali jee
Shri Ramesh Datta jee presenting flowers to sh Mehta O.P. Mohan jee
Sh. Santosh K Vaid jee presenting Flowers to 
shri G.L.Bakshi jee
sh. Lal Mehta & Sh S.K. Chhibber
Yogesh Mehta jee
Vikas Bali presenting flowers to Sh D.V Mohan jee 
from left - Sanjeev rai Vaid , Sanjeev Bali (bunty -Me) ,Ashok Lav jee ,Deepak Lav
Gautam Mohan , Harshveer Mehta, Rakesh Vaid , Ripudaman Bali (Boney Bali )

From Left  Harshveer Mehta, BuntyBali (me) Himanshu bali ,
sh. Mehta O.P.Mohan ,Boney Bali ,Deepak Lav


Sh. Gopal Krishan Chhibbar , Sh Yogesh Mehta Sh. C.P.Bali jee
pic. Courtesy...... Yogesh Mehta jee
''गर्मी अधिक थी परन्तु इंतजाम पुख्ता थे परिंदे भी मोहयाल फाउन्डेशन (क़ुतुब इंस्टीट्यूशनल) की आबो-हवा का लुत्फ़ लेते दिखे ''
♥ डॉ अशोक लव जी ने शीतलता के साथ थोड़े गर्म होते मोहयालो पर ठन्डे शब्दों के छीटें डाले और योगेश मेहता जी केवल एक बार बरसते दिखे पुरे कार्यक्रम की ''व्यवस्था- स्थापना'' को पूर्णतयः निभाते हुये  ''

GMS का कद और बड़ा हो गया उसने अपने विशाल ह्रदय के ''दर्शन'' पुरे समाज को करवा दिया ....... 'श्री सुनील वैद और अन्य मोहयाल भाइयों ' को भरपूर मौका दिया गया अपनी बात कहने का ,अपने सुझाव देने का ..''

मोहयाल ध्वजा रोहण और प्रार्थना के बाद कार्यक्रम आरम्भ हुआ ...
यों तो AGM का तकनीकी मकसद खातों का ब्योरा प्रस्तुत करना उनको सदस्यों से अनुमोदित करवाना और नये बजट को सदस्यों के सामने रखना होता है, जहां सदस्य भी अपनी राय रख सकते है तदापि राय प्रस्तुत करने वाले वक्ताओं को  हर विषय पर अपनी बात कहने का अवसर मिला ! उपप्रधान श्री बी .एल छिब्बर जी ने पिछले २ वर्ष का ब्योरा प्रस्तुत किया जिसपर  सदस्यों ने  स्वीकारते हुये हाथ उठाये , आने वाले वर्ष के लिये बजट प्रस्तुत किया गया जिसका सभी उपस्थित सदस्यों ने स्वागत किया ........!!

श्री विनोद दत्ता जी (खन्ना ) , श्री रितमोहन जी (पानीपत ), , श्री सुनील वैद (दिल्ली ) एवं अन्य ने अपनी राय और सुझाव सभा और सदस्यों के सामने रखे !!
♥ संदीप बाली गुरुभाई (महरौली -दिल्ली ) ने युवाओं को प्रोत्साहित किया और युवा विंग की मजबूती पर प्रकाश डाला !
♥ संजीव राय वैद भाई (लुधियाना -पंजाब )ने अपने सीमित वक्तव्य मैं हमारी पिछली पोस्ट का भी ज़िक्र किया ( ''मोह्याल कौम भी क्षीणता के कगार पर '') , लोकल सभाओं की विषमता पर भी उन्होंने प्रकाश डाला !

► ► ♥ भाई दीपक लव और भाई बोनी बाली ने मुझ से पूछे बिना दुबार से मैरे बोलने का अनुरोध कर दिया जिसे सेक्टरी जरनल तीन दिन पहले बहुत प्रेम से नकार चुके थे ........और मैं भी सह्रदय स्वीकार चुका था !
हमने '' AGM के मंच से( ''मोह्याल कौम भी क्षीणता के कगार पर -click link'')का जिक्र किया और सुझाव दिया कि हर तीन या छें महीने मैं ऐसे सांस्क्रतिक कार्क्रम हों जिस मैं युवाओं को मोहयाल-दर्शन हो नये बजट मैं उसका एक विशेष प्रावधान होना चाहिए ... गर्व की बात यह है की रायजादा बी .डी बाली साहिब ने मंच से ही संज्ञान लेते हुये सुझाव का स्वागत किया ... हमें अपना लिखित प्रपोसल GMS को भेजने के लिये कहा पुरे कार्यक्रम मैं ♥ ♥ यह एकमात्र सुझाव था जिस पर मोहयाल रत्न रायजादा बी.डी .बाली जी ने संज्ञान लिया और मंच पर ही बधाई दी !!
( भोजन अत्यंत स्वादिष्टता लिये हुये था , हर मोहयाल सदस्य को खीर पसंद आयी )
धन्यवाद
जय मोहयाल ,जय माता दी !!