Friday, November 15, 2013

Ambala (Mohyal Milan) अम्बाला -मोहयाल मिलन



'' भूगोलिक रूप से भी जैसे दिल्ली देश का  दिल  है ,  मोहयाल कौम  का दिल  ' अम्बाला '  है ''

10 नवम्बर को सुबह राकेश वैद और भाई निर्मल वैद के साथ दिल्ली से अम्बाला (मोहयाल मिलन)  जाते समय कुछ  ऐसी सोच थी मैरे मन मैं   ...बंटवारे की त्रासदी के बाद से कौम पुरे भारत  मैं और बाद मैं विश्व भर मैं  फैल गयी ,परन्तु  मोहयाल उत्तर-भारत मैं बहुतायत मैं ही रहते हैं , उस द्रष्टि से अम्बाला भूगोलिक रूप मैं ह्रदय समान ही है पुरे उत्तर भारत से मोहयाल नुमाइंदों की मौजूदगी  भी मैरी सोच को सत्यापित करती है
० ० ० ०
मोहयाल सभा अम्बाला द्वारा अम्बाला क्लब परिसर (हरियाणा ) में परम मोहयाल शहीद ' भाई मती दास जी ' के 338-वें बलिदान दिवस के उपलक्ष में आयोजित मोहयाल-मिलन-समारोह के  आयोजन पर बहुसंख्या मैं मोहयाल भाई -बहन मित्रों -बच्चों , बजुर्गों  ,जरनल मोहयाल सभा के पदाधिकारी और विभिन्न सभाओं से आमंत्रित मोहयाल जनों ने  हिस्सा लिया
सूरज की चमक  गर्मी लिये हुये थी , दिल्ली के विपरीत मौसम का  मिजाज़ गर्म था हलाँकि शरद ऋतू का  आगमन है परन्तु सूर्यदेव भी  हम मोहयालों को इकट्ठा देखने को लालियत होते दिखे !मुख्य अतिथि मोहयाल रतन रायजादा बी डी बाली साहिब एवं समारोह की अध्यक्ष  विधायक एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री विनोद शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती शक्ति रानी शर्मा का समारोह में पहुंचने पर सभा के प्रधान जे.पी. मेहता की अगुआई में सभा के पदाधिकारियेां, महिला-पुरूषों ने बडी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मोहयाल रतन रायजादा बी डी बाली साहिब द्वारा ध्वजारोहण ,मोहयाल प्रार्थना , दीपशिखा प्रज्वलित करने के बाद भाई मती दास के चित्र पर पुष्पाजंली भेंट करने के उपरांत समारोह का शुभ- आरम्भ  किया गया।
मोहयाल बच्चों ने खुबसुरत सांस्क्रतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये , एक मोहयाल भाई ने  इस अवसर पर कुछ देशभक्ति के गीत सुनाकर मन्त्रमुग्द कर दिया !
इस अवसर पर मोहयाल सभा अम्बाला ने अपनी लोकल टेलीफोन डायरेक्टरी को जारी किया  GMS प्रेसिडेन्ट (President ) ने मंच से डायरेक्टरी जारी की और सभा को बधाईयाँ दी !
विभिन्न स्थानों से आये मोहयाल -समाज के पदाधिकारियों एवम  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया !
इस अवसर पर सभी उपस्थित सभाओं के प्रतिनिधियों ने GMS के प्रतिनिधियों और अंबाला के मोहयालों भाई - बहनों  ने  ' अम्बाला सभा ' को नगद-राशि ,शगुन के रूप मैं भेट की ... रायजादा बी डी बाली साहिब (GMS - President ) , श्री ओ पी मोहन जी (
GMS - Sr.Vice President ) श्री पी के दत्ता जी (GMS - Vice President ), श्री सुनील वैद जी ( Delhi ), Vikas Bali (Chandigarh)   कुछ मुख्य दानकर्ता थे  सभा ने सभी का धन्यवाद दिया ! मोहयाल रतन रायजादा बी डी बाली साहिब ने सभी को संबोधित करते हुये कहा ''जो कौमे अपने शहीदों को याद नहीं रखती उनका शीघ्र पतन हो जाता है और ऐसी कौमों का आस्तित्व ज्यादा समय तक नहीं रहता ''
उन्होंने अपने संबोधन मैं कहा स्वतंत्रता प्राप्ति से अब तक देश की आजादी में मोहयाल समुदाय का महान योगदान रहा है। आजादी से पूर्व इस समुुदाय के बाबा परागा, बाबा बुडा सहित अनेकों शुरवीरों ने मुगल शासकों से लोहा लिया तथा गुरू तेग बहादुर के परम शिष्य भाई मती दास, भाई सती दास भाई दयाला की धर्म और कौम के लिए शहादत पूरी दूनिया में कहीं नही मिलती। उन्होने कहा कि आजादी के बाद बडी संख्या में मोहयाल -समाज  के लोग भारतीय सेनाओं मे विभिन्न पदों पर रहते हुए देश की सेवा के लिए सदा तत्पर रहते हैं ! रायजादा साहिब ने  कहा कि ये गुरूओं का प्रताप और उनके द्वारा की गई कुर्बानियों का प्रभाव है कि समुदाय के लोगों में देशभक्ति का जज्बा कूट-कूटकर भरा हुआ है और देश के लिए किसी भी कुर्बानी के लिए सदा तैयार रहते हैं ! बाली जी ने कहा  युवाओं को निस्वार्थ सेवा मैं  विश्वास रखना होगा ' आप समाज के लिये क्या कर सकते है यह सोचिये उन्होंने कहा जरनल मोहयाल सभा से और उसके पदाधिकारियों से आप किसी भी शंका पर चर्चा कर सकते हैं ,आप का सदैव स्वागत है !

इस दौरान भोजन  का समय हो चला था मैंने अपने मित्रों के साथ भोजन का आनंद लिया , खीर और कुल्फी का सभी ने लुत्फ़ लिया  ,
चाण्कय फूड प्राईवेट लिमिटड के मालिक माननीय श्री विनोद दत्ता जी ( Shri Vinod Dutta- President - Khanna Mohyal Sabha )  के सौजन्य  से   लस्सी, दहीं, खीर, कुल्फी, आईसक्रीम सहित अन्य उत्पादों को प्रर्याप्त मात्रा में परोसा गया !
सभी मोहयाल मित्रों से मिलकर मन प्रसन्न और प्रफुलित हुआ ,यह एक यादगार दिन रहा .. कुछ पल  आप के साथ शेयर कर रहा हूँ  .. ....
धन्यवाद , जय  मोहयाल जय माता दी

०  संजीव बाली ( Bunty Bali 9811758418)
( 9811758418 )

Inauguration of Ambala Mohyal -Telephone Directory by Raizada B D Bali Sahib with J.P Mehta


Inauguration of Ambala Mohyal -Telephone Directory

L to R Davinder Mehta ,Sanjeev Rai Vai , Vikas Bali ,Rajinder Mehta Lou , Rakesh Vaid ,  Nirmal Vaid

Sanjeev Rai Vaid ,Vikas Bali , Rajinder Mehta Lou , Rakesh Vaid , Sanjeev Bali (Bunty) ,Nirmal Vaid 


गौतम मोहन , निर्मल वैद ,योगेश मेहता ,संजीव बाली ,सुनील वैद ,राजिंदर मेहता लौ ,संजीव राय वैद




Friday, July 5, 2013

' Chalo Bulawa Aaya Hai ' - Written by Anand Bakshi ( Vaid ) jee (a Mohyal Brahmin)



माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं...
माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते हैं ...
पक्तियाँ आनंद बक्षी (वैद ) जी द्वारा लिखी गयी !!

Chalo Bulawa Aaya Hai -Anand Bakshi (Mohyal Brahmin)

Narendra Chanchal जी , महेंद्र कपूर एवम आशा भौंसले जी द्वारा गायी इस खुबसुरत भेंट के गीतकार थे आनंद बक्षी जी (एक मोह्याल ब्राह्मण ) 
21जुलाई को उनके जन्म दिवस से पूर्व ''श्रधान्जली '' उस महान मोह्याल गीतकार को ...जय मोह्याल ,जय माता दी !!
आनन्द बख्शी (21 जुलाई 1930 रावलपिंडी—30 मार्च 2002 मुंबई)

हिंदी मैं भेंट ( Chalo Bulawa Aaya Hai - lyrics) -

माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं. ..Mata Jinko Yaad kare Woh Log Nirale hote hain
माता जिनका  नाम पुकारे किस्मत वाले होते हैं. Mata Jinko naam pukare kismat wale hote hain

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है – ४.Chalo Bulawa aaya hai Mata ne bulaya hai – 4
....जय माता दी……Jai Mata Dee……

ऊँचे पर्वत पे रानी माँ ने दरबार लगाया है,  Unche parwat pe Rani Ma ne darbar lagaya hai,
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है.   Chalo Bulawa aaya hai Mata ne bulaya hai.
जय माता दी……Jai Mata Dee……

सारे जग में एक ठिकाना सरे गम के मरो का ... Saare Jag mein ek thikana sare gum ke maro ka
रास्ता देख रही है माता अपनी आंख के तारो का ... Rasta dekh rahi hai mata apni ankh ke taro ka
मस्त हवाओं का एक झौका  ये संदेशा  लाया है ... Mast hawaon ka ek jonkha ye sandesha laaya hai
 चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है Chalo Bulawa aaya Hai Mata ne bulaya Hai
जय माता दी…….Jai Mata Dee…….
कहते जाओ.... जय माता दी……Kahate Jao Jai Mata Di……
 जय माता दी कहते जाओ आने जानो वालो को ...Jai Mata Di kahte jao aane jano walo ko
चलते जाओ तुम मत देखो अपने पों के चलो को Chalte jao tum mat dekho apne paon ke chalo ko

ओ …. जिसने जितना दर्द सहा है उतना चैन भी पाया है  jisne jitna dard saha hai utna chain bhi paaya hai
चलो बुलावा आया है Chalo Bulawa aaya Hai
माता ने बुलाया है  Mata ne bulaya Hai
जय माता दी Jai Mata Dee

वैष्णो देवी के मंदिर में – २ Vaishno Devi ke mandir Mein – 2
लोग मुरदे पाते हैं Log Murade paate hain
रोते रोते आते हैं हंसते हंसते जाते हैRote rote aate hain hanste hanste jaate hai

में भी मांग के देखूं जिसने जो माँगा वो पाया है Mein bhi maang ke dekhun jisne jo maanga wo paya hai
चलो बुलावा आया है Chalo Bulawa aaya Hai
माता ने बुलाया है Mata ne bulaya Hai
जय माता दी Jai Mata Dee

में भी तो एक माँ हूँ माता Mein bhi to ek ma hoon Mata
माँ ही माँ को पहचाने Ma hi Ma ko pehchane
बेटे का दुःख क्या होता हैं और कोई ये क्या जाने bete ka dukh kya hota hai aur koi ye kya jaane
ओऊ… उसका खून में देखूं कैसे जिसको दूध पिलाया है…..ooo… uska khoon mein dekhum kaise jisko dudh pilaya hai…..

चलो बुलावा आया है Chalo Bulawa aaya hai
माता ने बुलाया है Mata ne bulaya hai
जय माता दी Jai Mata Dee
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है ……… Chalo Bulawa aaya hai Mata ne bulaya hai ………

प्रेम से बोलो Prem Se Bolo
जय माता दीJai Mata Dee

सारे बोलो Saare bolo
जय माता दी Jai Mata Dee

वैष्णो रानी Vaishno rani
जय माता दी Jai Mata Dee

आंबे कल्याणीAmbe Kalyani
जय माता दी Jai Mata Di

माँ भोली भली Ma Bholi Bhali
जय माता दी Jai Mata Dee

माँ शेरोवाली Ma Sherowali
जय माता दी Jai Mata Dee
झोली भर देती Jholi Bhar Deti
जय माता दी Jai Mata Dee

संकट हर लेती Sankat har Leti
जय माता दी Jai Mata Dee

जय माता दी oo.. Jai Mata di
जय माता दी Jai Mata Dee



Sunday, June 23, 2013

Mohyal -Milan -28-29th April - 2012 -( यादों के झरोखे से )



'' 28-29th April - 2012 Mohyal -Milan'' को  (FACEBOOK)  फेसबुक से (GOOGLE) गूगल पर उतरना अत्यंत आवश्क था ! जीवन  की आपाधापी मैं यह यादें कहीं खो ना जाएँ  इस लिये इस पोस्ट के माध्यम से चित्र और आलेख SHARE करता  हूँ ...जय मोहयाल !!
2011 के अंतिम महीनों मैं ही एक खास तरह की ब्यार चलने लगी थी .......
मोहयाल युवाओं को अपमानित किया गया क्यूंकि किसी भी स्थिती मैं वह अपने बजुर्गों द्वारा बनायी संस्था के खिलाफ कोई टिपण्णीयां बर्दाश्त नहीं करते थे ..  बदले मैं सभी ने सहनशीलता का परिचय देते हुये शान्ति -हेतु  प्रार्थना -और यज्ञ  करने का प्रण लिया !!

'' 28 April - 2012''HARIDWAR (MOHYAL ASHRAM)
1) हम सभी मोहयाल आश्रम पहुंच चुके हैं ...दोस्तों का आना जारी है ....मोहयाल एकता ज़िंदा बाद || जय मोहयाल ||


2).Mohyal Prarthna with Mohyal Friends ||
कार्यक्रम के अनुसार सब से पहले सभी उपस्थित साथियों ने मिल कर मोहयाल प्रार्थना पड़ी और बाद में प्रार्थना का अर्थ समझने के लिये सभी को आदरनिये डा. अशोक लव जी  द्वारा लिखे गये लेख को पड़ा मोहयाल-मित्र (मई अंक 2012 ) मैं भी पड सकते हैं |


 Video-Mohyal Prarthana ( मोहयाल प्रार्थना )
 

कुछ और चित्र दोपहर के समय के





3).खाने का समय ''Dining Hall -Mohyal Ashram Haridwar''खाना खाने का समय हो चुका था और सभी मोहयाल  अलग -अलग स्थानों से मोहयाल आश्रम मैं इकट्ठा हो रहे थे यद्यपि हम गिनती मैं कम थे परन्तु एक -एक , सौ -सौ के समान दिख रहा था वातावरण बेहद भावुक और खुशनुमा था !!


MOHYAL MITTER SABHA

4). MOHYAL MITTER SABHA BANNER

शाम का समय गँगा जी की तरफ जाने का था सभी आश्रम से बहार आये और मोहयाल मित्र सभा फेसबुक  के बैनर के साथ


HAR KI POUDI - HARIDWAR


 29th April 2012 Mohyal Ashram Temple (Meditation Hall
सुबह : 8.30
Hawan-Pujan at
Mohyal Ashram Temple हवन सामग्री सहित हवन -कुण्ड सज चुका है , भाई डिम्पल वैद ने पूरी विधि अनुसार मंत्रोंचार्ण से पुरे परिसर को  सुगन्धित कर दिया है आश्रम मैं उपस्थित अन्य मोहयाल जन भी मंदिर मैं आने लगे हैं


Some more  pictures Of Yagy -Hawan @ Mohyal Ashram -Haridwar
-----------------------
सभी  लौग प्रसन्न थे दो दिन तक पुरे विधिवत तरीके से कार्यक्रम चला पहले दिन मोहयाल प्रार्थना ,उसके उपरान्त भोजन संध्या को हरकी पौड़ी -हरिद्वार मैं स्नान अगले दिन सुबह हवन -पूजन और दोपहर आते -आते सभी विदा होने को तैयार .....अलविदा फिर मिलेंगे कहकर सभी अपने -अपने घरों की तरफ चल दिये

सधन्यवाद .....जय मोहयाल जय माता दी जी


Saturday, June 1, 2013

' जनरल मोहयाल सभा ' की वार्षिक आम-सभा (AGM = GMS) 26 मई 2013



प्रिये मित्रो  ,
जय मोहयाल ,जय माता दी !!
'' इस 26 मई को AGM ''
(केवल दो  चित्रों  को छोड़ कर सभी चित्र मैरे द्वारा लिये गये है  -संजीव बाली (बंटी बाली ))
 Rzd B.D.Bali ( Mohyal Rattan ,GMS -President )
मोहयाल रत्न प्रेसीडेंट रायजादा बी डी बाली साहिब -

 Rzd B.D.Bali ( Mohyal Rattan ,GMS -President )
~~ रायजादा बी .डी बाली साहिब का ' आगमन' और सभी से गर्म-जोशी से मिलते हुये ~~
ध्वजारोहण ( Flag-hosting )
मोहयाल प्रार्थना ( Mohyal Prarthna )


हमेशा की तरह मंच को कुशलता से संचालित करते  ''आदरनिये अशोक लव जी ''
विनोद दत्ता जी ,रायजादा बी .डी .बाली जी 
Vinod Datta jee presenting flowers to Raizada B.D.Bali jee
Shri Ramesh Datta jee presenting flowers to sh Mehta O.P. Mohan jee
Sh. Santosh K Vaid jee presenting Flowers to 
shri G.L.Bakshi jee
sh. Lal Mehta & Sh S.K. Chhibber
Yogesh Mehta jee
Vikas Bali presenting flowers to Sh D.V Mohan jee 
from left - Sanjeev rai Vaid , Sanjeev Bali (bunty -Me) ,Ashok Lav jee ,Deepak Lav
Gautam Mohan , Harshveer Mehta, Rakesh Vaid , Ripudaman Bali (Boney Bali )

From Left  Harshveer Mehta, BuntyBali (me) Himanshu bali ,
sh. Mehta O.P.Mohan ,Boney Bali ,Deepak Lav


Sh. Gopal Krishan Chhibbar , Sh Yogesh Mehta Sh. C.P.Bali jee
pic. Courtesy...... Yogesh Mehta jee
''गर्मी अधिक थी परन्तु इंतजाम पुख्ता थे परिंदे भी मोहयाल फाउन्डेशन (क़ुतुब इंस्टीट्यूशनल) की आबो-हवा का लुत्फ़ लेते दिखे ''
♥ डॉ अशोक लव जी ने शीतलता के साथ थोड़े गर्म होते मोहयालो पर ठन्डे शब्दों के छीटें डाले और योगेश मेहता जी केवल एक बार बरसते दिखे पुरे कार्यक्रम की ''व्यवस्था- स्थापना'' को पूर्णतयः निभाते हुये  ''

GMS का कद और बड़ा हो गया उसने अपने विशाल ह्रदय के ''दर्शन'' पुरे समाज को करवा दिया ....... 'श्री सुनील वैद और अन्य मोहयाल भाइयों ' को भरपूर मौका दिया गया अपनी बात कहने का ,अपने सुझाव देने का ..''

मोहयाल ध्वजा रोहण और प्रार्थना के बाद कार्यक्रम आरम्भ हुआ ...
यों तो AGM का तकनीकी मकसद खातों का ब्योरा प्रस्तुत करना उनको सदस्यों से अनुमोदित करवाना और नये बजट को सदस्यों के सामने रखना होता है, जहां सदस्य भी अपनी राय रख सकते है तदापि राय प्रस्तुत करने वाले वक्ताओं को  हर विषय पर अपनी बात कहने का अवसर मिला ! उपप्रधान श्री बी .एल छिब्बर जी ने पिछले २ वर्ष का ब्योरा प्रस्तुत किया जिसपर  सदस्यों ने  स्वीकारते हुये हाथ उठाये , आने वाले वर्ष के लिये बजट प्रस्तुत किया गया जिसका सभी उपस्थित सदस्यों ने स्वागत किया ........!!

श्री विनोद दत्ता जी (खन्ना ) , श्री रितमोहन जी (पानीपत ), , श्री सुनील वैद (दिल्ली ) एवं अन्य ने अपनी राय और सुझाव सभा और सदस्यों के सामने रखे !!
♥ संदीप बाली गुरुभाई (महरौली -दिल्ली ) ने युवाओं को प्रोत्साहित किया और युवा विंग की मजबूती पर प्रकाश डाला !
♥ संजीव राय वैद भाई (लुधियाना -पंजाब )ने अपने सीमित वक्तव्य मैं हमारी पिछली पोस्ट का भी ज़िक्र किया ( ''मोह्याल कौम भी क्षीणता के कगार पर '') , लोकल सभाओं की विषमता पर भी उन्होंने प्रकाश डाला !

► ► ♥ भाई दीपक लव और भाई बोनी बाली ने मुझ से पूछे बिना दुबार से मैरे बोलने का अनुरोध कर दिया जिसे सेक्टरी जरनल तीन दिन पहले बहुत प्रेम से नकार चुके थे ........और मैं भी सह्रदय स्वीकार चुका था !
हमने '' AGM के मंच से( ''मोह्याल कौम भी क्षीणता के कगार पर -click link'')का जिक्र किया और सुझाव दिया कि हर तीन या छें महीने मैं ऐसे सांस्क्रतिक कार्क्रम हों जिस मैं युवाओं को मोहयाल-दर्शन हो नये बजट मैं उसका एक विशेष प्रावधान होना चाहिए ... गर्व की बात यह है की रायजादा बी .डी बाली साहिब ने मंच से ही संज्ञान लेते हुये सुझाव का स्वागत किया ... हमें अपना लिखित प्रपोसल GMS को भेजने के लिये कहा पुरे कार्यक्रम मैं ♥ ♥ यह एकमात्र सुझाव था जिस पर मोहयाल रत्न रायजादा बी.डी .बाली जी ने संज्ञान लिया और मंच पर ही बधाई दी !!
( भोजन अत्यंत स्वादिष्टता लिये हुये था , हर मोहयाल सदस्य को खीर पसंद आयी )
धन्यवाद
जय मोहयाल ,जय माता दी !!