Sunday, December 2, 2012

Mohyal Aashram Vrindavan



FOR ALL PICTURES PLEASE "CLICK HERE"(MOHYAL ONLINE)

F

Mohyal Aashram Vrindavan ( Inauguration)

मोह्याल आश्रम वृन्दावन का लोकार्पण 25 नवम्बर को एक नया अध्याय जोड़ गया ! सभी उपस्थित मोह्याल बिरादरी के लिए यह एक उत्साह और ख़ुशी का दिन था मोह्याल आश्रम हरिद्वार  के बाद आश्रम वृन्दावन रायजादा बी .डी .बाली जी और उन की टीम के प्रयासों का यह एक और सुंदर परिणाम है सभी को बधाई ! आश्रम के बारे मैं अधिक जानकारी के लिए आप http://mohyal.com/ पर भी जा सकते है !लोकार्पण समारोह पर दिसम्बर २०१२ के मोह्यल मित्र मैं डॉ. श्री अशोक लव जी ( सेक्टरी जरनल मोह्याल सभा एवम सम्पादक हिंदी मोह्यल मित्र )द्वारा लिखित सम्पादकिये आप यहाँ पड़  सकते है !

सर्व भवन्तु सुखिनः ...जय मोह्याल ,जय माता दी !!